रविवार को साकची आमबागान स्थित कार्यालय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सिंहभूम जिला परिषद की बैठक कार्यालय में आर एस राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य की राजनीतिक परिस्थिति पर गहन विचार- विमर्श की गई.। केन्द्र के साथ राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना की गई. केन्द्र सरकार की ओर से पुराने श्रम कानूनों को बदलकर 4 संहिता में बदलने व मालिक के पक्ष में कानून बनाने की कड़ी आलोचना करते हुए इसे वापस लेने की मांग की गई।
इस मौके पर कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव ने संबोधित करते हुए राजनीतिक परिस्थिति में आम जनता की समस्याओं, मजदूर के खिलाफ शोषण की नीति, बेरोजगार की बढ़ती संख्या, शिक्षा व चिकित्सा के बढ़ते खर्च पर केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया. जिला सचिव अंबुज कुमार ठाकुर ने 4 लेबर कोड का पुरजोर विरोध भी किया गया. जिले में सदस्यों की संख्या बढऩे का आंकड़ा भी प्रस्तुत किया.उन्होंने कहा कि आम जनता,मजदूर और किसानों की लड़ाई पार्टी सडक़ पर लड़ती है और आगे भी लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर को बारीगोड़ा दुर्गमाइदान से सलगा जुड़ी स्टेशन तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा. साथ ही भुइयांडीह व बर्मामाइंस में किए जा रहे बुल्डोजर एक्शन के खिलाफ संघर्ष का निर्णय लिया गया है. इस मौके पर भुनेश्वर तिवारी, ओम प्रकाश सिंह, हीरा अरकने, राम हरी बेरा, एन एम पॉल आदि मौजूद थे।
