August 30, 2025
PAT T

पीएमसीएच में कुत्ते के काटने से बुरी तरह जख्मी 10 वर्षीय बच्ची के इलाज के लिए परिजन पांच घंटे तक भटकते रहे। भोजपुर के रहने वाले ददन गुप्ता की बेटी साजन कुमारी को सुबह 8 बजे कुत्ते ने नोच कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। जांघ के पास चार जगहों पर घाव बन गए थे और मांस बाहर निकल आया था।

भोजपुर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उसे पीएमसीएच भेजा गया था। परिजन बच्ची को लेकर 12:30 बजे पीएमसीएच आ गए लेकिन शाम 5 बजे तक इधर-उधर टरकाया जाता रहा। उनसे कहा गया कि एंटी रैबीज उपलब्ध नहीं है। चिकित्सक ने बाहर से रैबीशिल्ड इंजेक्शन लाने को कहा।

बाहर से 1700 रुपए का इंजेक्शन मंगवाया गया और शाम करीब 5:30 बजे उसे टाटा वार्ड में भर्ती किया गया। इस संबंध में पूछने पर उपाधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि अस्पताल में एंटी रैबीज टीका उपलब्ध है। मरीज के परिजन को किसी दलाल ने ठगा होगा। वहीं, बच्ची के साथ आए मुन्ना कुमार ने बताया कि डॉक्टर ने ही इंजेक्शन लाने को कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *