November 26, 2025
HINDI 3

चित्रगुप्तनगर थाना के कांटी फैक्ट्री रोड में रहने वाले बैट्री कारोबारी आशीष कुमार सिन्हा से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने के मामले में एसटीएफ और पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इसका मास्टरमाइंड कारोबारी का चालक विक्की कुमार निकला।

उसने ही दो सहयोगियों आकर्ष उर्फ हनी सिंह और कुंदन कुमार के साथ मिलकर धमकी दी थी। एक बाहुबली विधायक का नाम लेकर आशीष को कॉल किया था। कॉल करने वाले ने अपना नाम सुमित बताया था। जिस सिम से रंगदारी मांगी गई थी, वह चोरी की थी।

जांच में पता चला कि इन तीनों का विधायक से कोई लेना-देना नहीं है। सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि विक्की शराब के मामले में जेल जा चुका है। हनी सिंह अपहरणकांड में पत्रकारनगर थाने से रिमांड होम गया था। तीनों आरोपी रामकृष्णानगर के जगनपुरा के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *