January 19, 2026
jamsedhpur (2)

कटे होंट व तालु ग्रसित चार बच्चों का रांची स्थित पारस हॉस्पिटल में नि:शुल्क एक्स-रे व ऑपरेशन किया गया. रांची में ऑपरेशन बाद चारों बच्चों को जमशेदपुर लाया गया. इन चारों बच्चों का डा. सबीहा कौसर व डा. राजेश कुमार ने चिन्हित किया था।

सदर अस्पताल स्थित डी ई आई सी के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. राज नारायण तिवारी व डा. कमलेश कुमार प्रसाद के प्रयास से चारों बच्चों का पारस अस्पताल में नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया. सिविल सर्जन ने कहा कि यह सर्जरी से ठीक हो जाता है. डा. कमलेश कुमार प्रसाद ने बताया की कटे होंठ या तालु में छेद होने से बच्चों को दूध पीने में कठिनाई होती है, बोलने में कठिनाई के साथ साथ कान में संक्रमण एवं दांतो की समस्याएं होती है।

इस मौके पर शिशु रोग विशेषज्ञ डा. कमलेश कुमार प्रसाद, डा. राज नारायण तिवारी, जिला कुष्ठ परामर्शी डा. राजीव लोचन महतो, स्टॉफ नर्स कमलजीत कौर, सोशल वर्कर नमृता ठाकुर, व डीईआईसी के कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *