August 30, 2025
patna

अगस्त की रात्रि में अनियंत्रित पिकअप वैन दुर्घटना में डूबने से हुई मृत्यु के मृतकों में शाहकुंड के कस्बा खैरी और पुरानी खैरी पंचायत निवासी अंकुश कुमार 14 वर्ष, संतोष कुमार 20, मनोज कुमार 26, विक्रम कुमार 20, रवीश कुमार उर्फ मुन्ना 13 वर्ष के परिजनों को 24 घंटे के अंदर सहायता राशि (चार-चार लाख रुपए) की मृतक अनुदान अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गई। जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के कर कमलों से उन सभी मृतकों के आश्रित परिजनों को चार-चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। इस

अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने घटना को अत्यंत दुखद बताया और कहा कि श्रद्धालुओं से वे आग्रह करते हैं की अपने वाहन चालक की गति पर नियंत्रण रखें साथ ही श्रद्धालु अपनी श्रद्धा प्रकट करने जा रहे हैं तो शांतिपूर्वक और सहजता के साथ यात्रा करें और अपनी श्रद्धा प्रकट करें।

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को आज चार-चार लाख रुपए का चेक उपलब्ध कराया गया है और घटना के 24 घंटे के अंदर ही उन सबों को जो देय राशि है उसकी स्वीकृति प्रदान की गई और आज चेक का वितरण उनके परिजनों के बीच किया गया है और यह प्रयास किया जा रहा है कि अन्य जो भी सरकारी लाभ उन्हें उपलब्ध कराया जा सकता है वे सभी लाभ उन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री विकास कुमार, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, शाहकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *