July 1, 2025
police

धनरुआ थाना क्षेत्र के राढा मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक को घेरकर तीन लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पीड़ित सीएसपी संचालक संतोष कुमार विद्यार्थी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच जांच की। वहीं, आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। वहीं, पीड़ित ने तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

धनरुआ के साईं गांव निवासी श्याम बाबू प्रसाद महतो के पुत्र संतोष कुमार विद्यार्थी का धनरुआ बाजार में एसबीआई सीएसपी चलाते हैं। शुक्रवार की सुबह घर से मुख्य शाखा साईं पहुंचे। इसके बाद समीप के एटीएम से 30 हजार रुपए की निकासी की और अपने बैग में रखे तीन लाख रुपए के साथ उस रकम को भी बैग में रख लिया। फिर वहां से धनरुआ बाजार स्थित सीएसपी कार्यालय के लिए रवाना हो गए। पीड़ित ने बताया कि साईं से जैसे ही आगे बढ़ा तभी हमारे पीछे दो बाइक पर सवार तीन बदमाश ओवरटेक करते हुए आगे से घेर लिया। इसके बाद अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर रुपये रखे बैग छीन लिए। पीड़ित ने बताया कि बैग में तीन लाख रुपए, एक लैपटॉप, मोबाइल, पासबुक, चेकबुक और अन्य जरूरी कागजात रखे थे।

इधर घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ 2 कन्हैया सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों की पहचान को लेकर आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी कर छापेमारी में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *