
सिवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के इंदौली गांव में बुधवार की देर रात पुलिस पर हमला कर अभिरक्षा से भाग रहे अपराधी के पैर में गोली मार दी गई। बाद में पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है। घायल अपराधी की पहचान इंदौली गांव के प्रमोद यादव के रूप में हुई है।
उसके पास से पुलिस ने एक कट्टा, दो खोखा व दो गोली बरामद की है। घटना के बाद स्वजन ने थाने में आकर हंगामा किया। स्वजन का आरोप था कि पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उसे गांव में लाकर गोली मारी है, हालांकि पुलिस ने मामले का शांत कर दिया। एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि प्रमोद यादव पर दारौंदा थाने में डकैती का मामला दर्ज है।
गत एक माह से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बुधवार की शाम गुप्त सूचना पर पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कटवार इंदौली बार्डर से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने अपने घर के बगल में अवैध हथियार छिपाकर रखने की बात स्वीकार की।