January 19, 2026
bihar

गुरुवार को सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मानव केडिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम तरुण हुरिया से मिला. उन्होंने ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के समाधान कराने की मांग की. उन्होंने डीआरएम को अवगत कराया कि टाटानगर होकर परिचालित सुपरफास्ट, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को मालगाडिय़ों को प्राथमिकता दिए जाने के कारण बार-बार रोका जाता है, जिससे ट्रेनों के आगमन में भारी विलंब हो रहा है।

इसके कारण आम यात्रियों, बुजुर्गों, मरीजों, छात्रों व व्यापारियों को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इस पर डीआरएम ने बताया कि चक्रधरपुर मंडल में ट्रेनों का परिचालन अत्यधिक है, जबकि प्लेटफॉर्म व ट्रैक की उपलब्धता सीमित है, समस्या के समाधान के लिए रेलवे प्रशासन प्रयासरत है. इस दौरान  चैम्बर ने वरिष्ठ नागरिकों, मरीजों एवं दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए टाटानगर स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर बैटरी कार सेवा उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया गया, जिस पर डीआरएम ने शीघ्र ही बैटरी कार सुविधा शुरू कराने का आश्वासन दिया. टाटानगर में यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए सीट कोटा एवं वीआईपी कोटा बढ़ाने की मांग रखी।

 साथ ही हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20871-20872) के परिचालन को झारसुगुड़ा तक बढ़ाने व पूर्व में घोषित टाटानगर-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस को शीघ्र प्रारंभ करने का अनुरोध किया. नई ट्रेनों के परिचालन के संबंध में डीआरएम ने सुझाव दिया कि इसके लिए रेल मंत्रालय अथवा रेलवे बोर्ड से संपर्क किया जाना उपयुक्त रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *