August 29, 2025
bish 1

प्रेमी को जेल भेजे जाने से आहत 15 वर्षीय किशोरी ने जैतपुर थाने के महिला बैरक में मंगलवार की रात को विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की। – इससे उसकी हालत गंभीर हो गई। पुलिस पहले उसे सरैया सीएचसी ले गई। वहां से उसे एसकेमसीएचरेफर कर दिया गया। पुलिस अभिरक्षा में किशोरी का इलाज चल रहा है। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

दरअसल, एक अगस्त से लड़की लापता थी। 10 अगस्त को उसके अपहरण का केस दर्ज कराया गया था। किशोरी को पुलिस ने एक दिन पहले सोमवार को बरामद किया था। करजा थाना के रूपवाड़ा गांव निवासी उसके कथित प्रेमी को भी गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को पुलिस ने सदर अस्पताल में किशोरी की मेडिकल जांच कराई।

वहीं उसके प्रेमी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। प्रेमी के जेल जाने से किशोरी आहत थी। मेडिकल में विलंब होने के कारण पुलिस उसका न्यायालय में बयान दर्ज नहीं करा पाई। अब उसे बुधवार को बयान के लिए कोर्ट में पेश करना था। कोर्ट से वापस लाई गई किशोरी को आईओ महिला दारोगा साक्षी कुमारी ने महिला सिपाहियों के साथ बैरक में रखा था। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि किशोरी ने सदर अस्पताल में ही झाड़ी से किसी तरह की दवा की शीशी उठा ली थी। थाने के शौचालय में जाकर उसने वही दवा खा ली। हालत गंभीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *