
बिहार के जहानाबाद में अपनी पहली पोस्टिंग से नाराज स्थानीय केंद्रीय विद्यालय की एक शिक्षिका का आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर मंगलवार को प्रसारित होने के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन ने संज्ञान लिया है। शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान शिक्षिका का मुख्यालय केंद्रीय विद्यालय मशरक, सारण होगा। उन्हें वहां के प्राचार्य की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश भी दिया गया है। दीपाली नाम की यह शिक्षिका पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की रहने वाली है। प्रसारित वीडियो में शिक्षिका ने बिहार व बिहारियों के बारे में कई आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। जिला प्रशासन की ओर जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जहानाबाद केंद्रीय विद्यालय में पदस्थापित प्राथमिक शिक्षिका (परिवीक्षाधीन) दीपाली ने बिहारवासियों के विरुद्ध अंग्रेजी में अपशब्द को प्रयोग कर बिहारियों के सम्मान को आघात पहुंचाने की कोशिश की है।