बैरिया- बैरिया में दरोगा पर शराब कारोबारी को संरक्षण देने, छेड़खानी करने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए सिसवा पंचायत आरोपी दारोगा ग्रामीणों सरैया के ने सोमवार को है प्रदर्शन किया। इसके पूर्व रविवार की शाम ग्रामीणों ने छेड़खानी के आरोप में दरोगा प्रदीप सिंह व शराब तस्कर को घेर लिया। देर शाम बैरिया पुलिस के पहुंचने के बाद किसी प्रकार दरोगा को ग्रामीणों की चंगुल से निकाला गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बैरिया थाना के दरोगा प्रदीप सिंह शराब तस्करों से मिले हुए है। जो उनके कांटेक्ट में है उसका माल बेरोकटोक आता जाता है।
जो कांटेक्ट में नहीं है उसका माल पकड़ते है। फरार शराब तस्कर के साथ घूमते है। इसका एक आवेदन भी ग्रामीणों ने एसपी को दिया। इधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डा. शौर्य सुमन ने तत्काल प्रभाव से दरोगा प्रदीप सिंह को निलंबित कर दिया है। सिसवा सरैया के ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की शाम महिलाएं मझरिया की तरफ पशुओं का चारा लाने गई थी। वहां शराब माफिया विशाल चौधरी, बैरिया पुलिस व एसआई प्रदीप सिंह के साथ आया। विशाल महिलाओं से नाव मांगने लगा। महिलाओं ने नाव देने से इंकार किया तो विशाल पुलिस बल के साथ मिलकर सबको छेड़ने लगा।
वविरोध में हो हल्ला करने पर अगल-बगल से ग्रामीण पहुंचे तो बेवजह दरोगा प्रदीप सिंह ने उन पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदीप सिंह व पुलिस बल को घेर लिया। सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से दरोगा अन्य को छुड़ाकर ले गई। एसडीपीओ सदर 2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने कहा कि शराब मामले में फरार अभियुक्त विशाल चौधरी से साठ-गांठ रखने के मामले में एसआई प्रदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एसपी के निर्देश पर मामले की जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने के कारण दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर दंडित किया जाएगा। बैरिया थाना कांड के अभियुक्त विशाल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।