सीसआईआर-एनएमएल की ओर से शुक्रवार को सेंट्रल पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर के 37 छात्रोंं व तीन शिक्षकों को प्रयोगशाला भ्रमण कराया गया, जिसका उद्देश्य वैज्ञानिक जागरूकता को बढ़ावा देना व उन्हें वैज्ञानिक अनुसंधान व नवाचार की दुनिया से परिचित कराना था. यह कार्यक्रम सीएसआईआर-जिज्ञासा वर्चुअल प्रयोगशाला परियोजना के अंतर्गत आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य वैज्ञानिक व विभागाध्यक्ष, आईएमडीसी डा. शर्मिष्ठा सागर ने अलग-अलग तकनीकी विकासों व अग्रणी कार्यों के माध्यम से पिछले 75 वर्षों के गौरवशाली इतिहास में राष्ट्र के विकास में सीएसआईआर-एनएमएल के योगदान का संक्षेप में उल्लेख किया. उन्होंने सीएसआईआर-एनएमएल के महत्व, अनुसंधान व विकास गतिविधियों में इसके योगदान पर भी चर्चा की. आईएमडीसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. अनिमेष जाना ने जिज्ञासा कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा की।
उन्होंने स्कूली छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ावा देने और वैज्ञानिकों व युवा मस्तिष्कों के बीच संबंध को मजबूत करने के कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस मौके पर छात्रों व शिक्षकों ने प्रयोगशाला भ्रमण और शोध गतिविधियों के प्रदर्शन के दौरान प्राप्त ज्ञानवर्धक अनुभव पर संतुष्टि व्यक्त की।
