August 29, 2025
bihar 3

चितकोहरा स्थित अमलाटोला कन्या मध्य विद्यालय में बुधवार को दर्दनाक घटना हुई। 12 वर्षीया 5वीं कक्षा की छात्रा की शौचालय में जलने से मौत हो गई। बताया जाता है कि 80% तक जली छात्रा स्कूल में 50 मिनट तक तड़पती रही।
इधर, घटना से नाराज लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की।

मौके पर पहुंची गर्दनीबाग पुलिस के साथ भी हाथापाई की। छात्रा ने आग खुद लगाई या किसी ने उसे जलाकर मार डाला, यह अभी स्पष्ट नहीं है। परिजन केरोसिन डालकर उसे जलाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है।

पुलिस ने मौके से एक बोतल बरामद की है, जिसमें केरोसिन जैसा ज्वलनशील पदार्थ था। सूचना पर सिटी एसपी दीक्षा और एडीएम विधि व्यवस्था राजेश रौशन पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर हालात को नियंत्रित किया। एफएसएल की टीम ने भी मौके से नमूने इकट्ठा किए। इस बीच, छात्रा के पिता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *