November 21, 2024

बक्सर-पटना फोरलेन एनएच- 922 पर रामगढ़ के पास मंगलवार दोपहर बाद दो बजे रॉन्ग साइड से आ रही बस डंपर से टकरा गयी, जिससे 40 बच्चे घायल हो गये। इनमें से 25 बच्चों को गंभीर चोटें आयी हैं। हादसा इतना जबर्दस्त था कि स्कूली बस तीन बार पलटते हुए सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। स्कूल बस के चालक और खलासी भी घायल हो गये हैं। हादसे के बाद अफरातफरी मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एंबुलेंस और पुलिस ने पहुंचकर घायल बच्चों को निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया। हालांकि, डुमरांव डीएसपी अफाक आलम अंसारी ने बताया कि 10 बच्चों को ही गंभीर चोटें लगी हैं। सभी खतरे से बाहर हैं। इलाज करने के बाद उनको घर भेज दिया गया है। एक बच्ची के हाथ में चोट है, जिसे आरा रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूली बस के रांग साइड में होने के कारण यह हादसा हुआ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्रह्मपुर स्थित पीएल पब्लिक स्कूल में छुट्टी होने के बाद बस बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। बस में ऊपरी गरहथा और निचली गरहथा गांव के 40 बच्चे सवार थे। इसी दौरान डंपर के चकमे से बस टकरा कर पलट गयी। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से बच्चों को निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *