देश के कई शहरों को प्रेरित करने के बाद एसबीआई ग्रीन मैराथन का आयोजन कोलकाता में किया गया जिसमें करीब पांच हजार प्रतिभागी जुटे। इससे पहले यह आयोजन लखनऊ, चंडीगढ़, बेंगलुरू, भोपाल, विशाखापट्टनम समेत अन्य शहरों में किए जा चुके। एसबीआई ग्रीन मैराथन अपनी थीम ‘ग्रीनर इंडिया के लिए दौड़ो’ करते हुए शुरू हुआ।
मैराथन में 5 हजार से अधिक प्रतिभागियों में अनुभवी धावक, छात्र, परिवार, रनिंग क्लब, और भारतीय सेना व रक्षा बलों के जोशीले दल शामिल थे जिनका एक ही उद्देश्य केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए नहीं, बल्कि एक स्वच्छ व स्वस्थ कल के लिए दौडऩे के लिए प्रेरित करना। कार्यक्रम का उद्घाटन एसबीआई समेत अन्य संस्थाओं के अधिकारियों ने झंडी दिखाकर किया।
प्रतिभागियों के ऑर्गेनिक टी-शर्ट, पौधारोपण योग्य बिब्स व पुन: प्रयोग में लाए गए कपड़े के बैग प्रतिभागियों को कम-अपशिष्ट आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करते रहे। यह आयोजन 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर से लेकर हाफ मैराथन तक एआईएमएस-प्रमाणित इन दौड़ों ने कोलकाता के विविध रनिंग समुदाय रक्षा बलों, मैराथन धावकों, फिटनेस समूहों, छात्रों व पहली बार दौडऩे वालों को एक मंच पर लाया, जहां सब एक बड़े उद्देश्य एक हरित भारत के लिए दौड़ रहे थे।
