मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशुनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार की सुबह छापेमारी करने गई पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से कुख्यात अपराधी नंद किशोर उर्फ शिकारी जख्मी हो गया। इस दौरान एक सब इंस्पेक्टर के कंधे को छूती हुई गोली निकल गई। जिससे वे मामूली रूप से जख्मी हैं। गोली से जख्मी नंद किशोर गड़खा थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव का रहने वाला है।
घटना के बारे में एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रविवार को भीषण राय उर्फ आजाद सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत पुलिस
नंद किशोर को गिरफ्तार कर ली थी।
हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद करने के लिए उसे गड़खा बख्तियारपुर नहर की ओर से लाया जा रहा था। इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुरा रेलवे क्रॉसिंग के बगल में स्थित बगीचा में रखे गये हथियार को निकालते वक्त उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने जयाची कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली मार दी। इस क्रम में ही मुठभेड़ के दौरान टीम के सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार के कंधे को गोली छूते हुई निकल गई।
