January 19, 2026
Safe awareness

सेफ्टी अवेयरनेस फॉर एवरी वन (सेफ) ने केरल समाजम मॉडल स्कूल ऑडिटोरियम में स्कूली बच्चों के बीच सुरक्षा जागरुकता प्रदान करने के लिए उन्हें सडक़ व अग्रि सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर 29 स्कूलों के 600 छात्रों, अभिभावकों व सेफ कोऑर्डिनेटर्स के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया. इस पहल का उद्देश्य स्कूलों में सडक़ सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए अभिनव दृष्टिकोण पेश करना है।

केरल समाजम मॉडल स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूूल की प्राचार्या नंदिनी शुक्ला, टाटा स्टील के चीफ सेफ्टी मैटैरियल डिवीजन सरोज कुमार बनर्जी ने किया. सडक़ सुरक्षा सेगमेंट के लिए फैकल्टी एक्सएलआरआई के प्रो. सुनील षाड़ंगी नेे संचार व व्यवहार विज्ञान पर अपने विचार साझा किए. अग्नि सुरक्षा सत्र का संचालन टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर, फायर टेक्नोलॉजी, अभय रंजन ने किया। इस मौके पर सरोज कुमार बनर्जी ने छात्रों को अधिक इंटरैक्टिव तरीके से जुडक़र इन सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लेने और उनका अधिकतम उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सेफ की संयोजक, मॉम मित्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए लक्षित दर्शक नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्र थे, साथ ही उनके माता-पिता और सेफ समन्वयक भी इसमें शामिल थे. इस मौके पर अलग-अलग स्कूलों के बच्चे, उनके अभिभावक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *