
भोजपुर में नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को आता शहर के गांगी चेक पोस्ट पर 50 लाख रुपये पकड़ा गया। व्यय प्रेक्षक आदित्य मनोहर राय मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।मालूम हो कि चुनाव को लेकर एसटी गांगी चौक पर अन्य दिनों की तरह जांच कर रही थी।
इसी क्रम में पटना की तरफ से तीन व्यक्तियों द्वारा फोर व्हीलर में 50 लाख रुपये की राशि आरा की तरफ ले जाई जा रही थी। पुलिसकर्मियों ने वाहन को हाथ देखकर रोकते हुए जांच की। इस दौरान 500-500 रुपये की गाइडी के 50 लाख रुपये मिले। इस दौगान रुपये के साथ पकड़ा गया व्यक्ति दीपक कुमार सिंह कोईलवर के सकड्डी का निवासी है।
उसने बताया कि जमीन रजिस्ट्री में राशि को देने के लिए ले जा रहे हैं। इसके बाद पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और कागजात किसी भी प्रकार का नहीं देने पर उसे जब्त करते हुए कागजात की मांग की गई।