
रानीतालाब पुलिस ने दुकानदार से लूटपाट के दो आरोपितों को दबोचा था। बालिग आरोपित सूरज कुमार की निशानदेही पर पुलिस हथियार बरामद करने सरैया गांव के बगीचा में पहुंची तो वह पुलिस को चकमा देकर हिरासत से भाग की कोशिश की। जिसे पुलिस ने गोली मारने के बाद पकड़ लिया। एक गोली उसके पैर में लगी गोली। आरोपित को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। वहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
सूरज मूल रूप से रानीतालाब के छोटकी पैपुरा का रहने वाला है। उस पर कई केस दर्ज हैं और पहले भी जेल जा चुका है। वहां से पुलिस ने एक कट्टा और चार गोलियां बरामद की है। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि आरोपितों के तीन अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। रानीतालाब के सैदाबाद इलाके में 28 जून की रात पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकानदार से लूटपाट की थी। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया था। केस दर्ज कर इस मामले में पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी थी। एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के बाद रानीतालाब पुलिस ने इलाके से 13 जुलाई की आधी रात लूटपाट में शामिल अपराधी सूरज कुमार और उसके एक नाबालिग साथी को दबोच लिया।
पूछताछ में सूरज ने बताया कि उसने वारदात में प्रयुक्त हथियार सरैया गांव के बगीचा में छुपा रखे हैं। जिसके बाद आधी रात पुलिस आरोपित को लेकर हथियार बरामद करने बगीचे में गई। पुलिस हथियार ढूंढ़ रही थी। तभी अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमादेकर सूरज भागने लगा। पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा। उसके नहीं रुकने पर पुलिस ने फायरिंग कर दी। इसमें एक गोली सूरज के पैर में लगी। जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। घटनास्थल से पुलिस ने एक कट्टा और चार गोलियां मिली हैं। इस संबंध में रानीतालाब थाने में अलग से एक केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई है।