पुलिस ने गुरुवार को बहादुरपुर और आलमगंज थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर नकल के धंधे का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान विभिन्न कंपनियों के लाखों रुपए की नकली किताब जब्त की गयी है। कंपनी के अधिकारी का कहना है कि बरामद किताब की कीमत करीब दो करोड़ रुपए है।
विभिन्न कंपनी के अधिकारियों और दंडाधिकारी के साथ पटना पुलिस की टीम ने आलमगंज थाना क्षेत्र व बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अजीमाबाद कॉलोनी में संदलपुर रोड स्थित गोदाम में छापेमारी कर भारती भवन, एनसीईआरटी, एस. चांद तथा बीटीबीसी की बड़ी मात्रा में नकली किताब बरामद की, जिसमें केवल भारती भवन की 20 हजार से अधिक किताबें थीं। इसके अलावा पुलिस भर्ती परीक्षा के सैंपल प्रश्नपत्र भी बरामद किये गये। गोदाम से भारती भवन का नकली होलोग्राम और मोनोग्राम भी बरामद किया गया है। दो दिनों से चल रही छापेमारी में मिले सुराग के आधार पर बहादुरपुर व आलमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस कर टीम ने पांच स्थानों पर छापेमारी कॉपीराइट व नकल के धंधे का भंडाफोड़ किया है।
200 से ज्यादा प्रिंटिंग प्लेट्स बरामद किये छापेमारी के दौरान भारती भवन के किताब के 200 से ज्यादा प्रिंटिंग प्लेट्स व प्रिटिंग मशीन भी बरामद की गई हैं। कंपनी के अधिकारी यतीन्द्र भारद्वाज ने कहा कि कंपनी के नाम पर नकली किताब छापने का धंधा किया जा रहा था, जिससे कंपनी के साथ ही सरकार को भी लाखों रुपए राजस्व की क्षति हो रही है। छापेमारी के दौरान बरामद की गयी किताब की कीमत दो करोड रुपए से अधिक है। इधर आलमगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर छापेमारी कर नकल के धंधे का भंडाफोड़ किया गया है। छापेमारी की भनक लगते ही गोदाम संचालक फरार हो गया। इस पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। बरामद की गयी किताबों के मूल्य का आकलन किया जा रहा है। पूरे मामले की गहनता की जांच की जा रही है।