विलनपुर गांव में की गई छापेमारी के दौरान 30 दिसंबर को बरामद सामान में से सोना-चांदी (आभूषण) और नगदी चुरा लेने के आरोप में छह पर केस किया गया है।
एसपी वैशाली ललित मोहन शर्मा के आदेश पर निलंबित थानाध्यक्ष संतोष कुमार, एसआई सुमन जी झा, अनुबंध चालक संतोष कुमार व सोनू कुमार, निजी चालक मिथलेश कुमार एवं चौकीदार कैलाश राम के बेटे कुंदन कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बीते 30 दिसंबर को विलनपुर के रामप्रीत सहनी के घर पर पुलिस टीम ने दो बार छापेमारी की। जिसमें काफी मात्रा में बर्तन, सोना चांदी के जेवरात व नगद मिले थे।
