सहरसा-दरभंगा रोड नंबर-17 स्थित जुम्मा चौक के समीप बाइक सवार युवकों से हथियार के बल पर 30 हजार रुपये लूटकर भाग रहे, बदमाशों से बुधवार को पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। बदमाश के पास से एक पिस्तौल, दो कट्टे व लूटी गई राशि में से 16 हजार आठ सौ रुपये बरामद हुए। . जख्मी बदमाश पर सहरसा, सुपौल व मधेपुरा में 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। मधेपुरा पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है।
जानकारी के अनुसार नवहट्टा प्रखंड के नारायणपुर निवासी आशीष कुमार अपने साथी जलई ओपी क्षेत्र के बघवा निवासी सत्यम कुमार के साथ सहरसा स्थित आवास से 30 हजार रुपये लेकर अपने गांव जा रहे थे। इसी क्रम में जुम्मा चौक के समीप पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक ली। दोनों बदमाश हथियार के बल पर रुपये छीनकर भागने लगे। इसी दौरान वहां से जलई ओपी की पुलिस गश्ती गाड़ी गुज रही थी। एएसआइ ओम प्रकाश राम को पीड़ित ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया।
पुलिस की पकड़ में आते ही बदमाशों और पुलिस के बीच हाथापाई होने लगी और बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए दियारे की ओर भागना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को कंधे में गोली लगी। उसकी पहचान सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा निवासी राजेंद्र पासवान के पुत्र अमित पासवान के रूप में की गई। पुलिस निरीक्षक अभिषेक अंजन की अगुवाई में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक कट्टा, घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटी गई राशि में से 16 हजार 800 रुपये बरामद किए हैं।