November 11, 2024

छपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा ले पश्चिमी रेल गुमटी संख्या-16 के हर समीप बुधवार की सुबह लगभग क्यों नौ बजे एक मालगाड़ी दो हिस्सों ब्ले में बंट गई। गनीमत थी कि रफ्तार ते धीमी थी, इस कारण डिब्बे बेपटरी व्य नहीं हुए। इंजन के साथ जुड़ा हिस्सा हो लगभग 500 मीटर आगे निकल गया, शेष हिस्सा पीछे छूट गया। । बाद में मालगाड़ी के डिब्बों को फिर • से जोड़कर रवाना किया गया। इस दौरान लगभग आधा घंटे से अधिक समय तक रेलमार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

वहीं, रेल गुमटी देर तक बंद रहने से जाम की स्थिति बन गई। घटना का कारण दो डिब्बों के बीच की कपलिंग खुल जाना बताया गया है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है और ना ही आपराधिक डस्तक्षेप है। गार्ड बीरबल कुमार ने बताया कि कपलिंग एक चेन और हुक मैकेनिज्म है, जो ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़ता है। जानकारी के अनुसार अप लाइन में मालगाड़ी (बीसीएन एचएल) दिघवारा से छपरा की ओर जा रही थी।

जैसे ही दिघवारा स्टेशन से थ्रू सिग्नल पार कर रही थी कि अचानक स्टेशन की पश्चिमी रेल गुमटी संख्या 16 पर दो डिब्बों के बीच की कपलिंग खुल गई। पीछे छूटी बोगियों में गार्ड की बोगी भी शामिल थी। गार्ड बीरबल कुमार ने तत्काल इसकी सूचना लोको पायलट, स्टेशन मास्टर के साथ रेलवे कंट्रोल को दी। सूचना पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विपीन कुमार दल बल व प्वाइंट्समैन रणजीत कुमार पहुंचे और कपलिंग को जोड़कर मालगाड़ी को आगे रवाना कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *