December 10, 2025
bihar (1)

नवल टाटा हॉकी अकादमी ने कनवरजी कंस्ट्रक्शन जूनियर नेहरू हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता, हालांकि फाइनल में कड़े मुकाबले में उन्हें 3 -1 से हार सामना करना पड़ा। एनटीएच की इस उपलब्धि को और भी खास बनाते हुए कैडेट पत्रस हास्सा को बेस्ट डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट का प्रतिष्ठित खिताब मिला।

उनके शानदार डिफेंस, मैदान पर नेतृत्व, दबाव की स्थिति में भी धीरज बनाए रखना व निर्णायक टैकल्स ने पूरे टूर्नामेंट में टीम की रक्षात्मक लाइन को मजबूत और अडिग बनाए रखने में अहम भूमिका निभायी. इस मौके पर एनटीएचए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गुरमीत सिंह राव ने कहा कि टीम ने 53वें कनवरजी कंस्ट्रक्शन जूनियर नेहरू हॉकी टूर्नामेंट में जो सराहनीय प्रदर्शन किया है, उस पर हमें बेहद गर्व है। यह सफलता सब-जूनियर नेहरू टूर्नामेंट में -15 गोल्ड मेडल जीतने के त्काल बाद  बाद मिली है, जो खिलाडिय़ों की निरंतर उत्कृष्टता को दर्शाती है।

 कैडेट पत्रस हास्सा को बेस्ट डिफेंडर का खिताब मिलना पूरी तरह योग्य सम्मान है. उनका शानदार योगदान टीम की सफलता की मजबूत नींव रहा है. नवल टाटा हॉकी अकादमी लगातार युवा प्रतिभाओं को निखारने व हॉकी के विकास के लिए प्रतिस्पर्धात्मक, लेकिन सहयोगपूर्ण माहौल तैयार करने में निवेश कर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *