January 20, 2026
DEAD

बिक्रम स्थित नवोदय विद्यालय में सीबीएसई 10वीं की परीक्षा देकर घर लौट रहे एक ही बाइक सवार पर चार छात्रों को ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई। वहीं, तीन छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना रानीतालाब थाना क्षेत्र के निसरपुरा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार दोपहर दो बजे के करीब घटी।एक ही बाइक पर सवार होकर चारों लौट रहे थे पालीगंज।

मृतक की पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी युवराज कुमार (15), पिता मनोज कुमार के रूप में हुई है। चारों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना पर पहुंची रानीतालाब पुलिस ने चारों छात्रों को लेकर पीएचसी बिक्रम पहुंचे। जहां चिकित्सक ने युवराज कुमार को मृत घोषित कर दिया।

जबकि घायल छात्र हर्षराज, पिता आशुतोष कुमार, पालीगंज, अमित, पिता अनिल कुमार, ग्राम चकिया. और अजित कुमार, पिता उमेश चन्द्र सिंह, ग्राम चकिया, को प्राथमिक उपचार के बाद पटना एम्स में रेफर किया गया है। वहीं, घटना की सूचना पाकर मृतक छात्रों के परिजन और जख्मी छात्रों अस्पताल में पहुंचे। जिससे थोड़ी देर तक अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। रानीतालाब धानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने ब बताया कि घटना के बाद ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *