July 1, 2025
arrest 6

बुद्ध पूर्णिमा एक्स्प्रेस में ट्रेन की चेन पुलिंग कर शराब की तस्करी करने – वाले नौ तस्करों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रेल एसपी एएस – ठाकुर ने बताया कि आठ अप्रैल की सुबह 03:50 बजे परसा स्टेशन की सिपारा गुमटी के पास ट्रेन की चैन पुलिंग कर 15-20 तस्करों को शराब की खेप उतारते हुए पाया गया। तभी ट्रेन में मौजूद पुलिस बल के तस्करों को पकड़ने की कोशिश करने पर – सभी गाली-गलौज व पत्थर चलाते – हुए 198.500 लीटर विदेशी शराब छोड़ कर भाग गये।

रेल एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए एएसपी, 29.5 लीटर शराब व चोरी के 6 मोबाइल बरामद रेल वाना पटना जंक्शन के पुलिस बल ने बताया कि 12 अप्रैल को पटना जंक्शन पर विशेष चेकिंग के दौरान गिरफ्तार छह तस्करों के पास से दो बैग में 29.5 लीटर शराब बरामद की गयी, वहीं, चोरी के छह मोबाइल फोन बरामद किये गये, जिनकी कीमत एक लाख 64 हजार 250 रुपये बतायी जा रही है।

रेल पटना के नेतृत्व में टीम बनायी गयी और कांड में नामजद अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी शुरू की गयी। इस दौरान नी शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें फुलवारीशरीफ का अमित कुमार, खगौल का अजय कुमार, गया जिले के कोच का संतोष यादव, मनेर का संतोष कुमार, गोरिया मठ का श्याम कुमार, राजीव नगर रोड नंबर- 24 का आदित्य कुमार, आर ब्लॉक के पास पीएनटी क्लब के पीछे रहने वाले दीपू पासवान व विक्की कुमार और नवादा जिले के अंबिका बिगहा गांव का रजनीकांत कुमार शामिल हैं. रेल पुलिस के अनुसार पहले इनमें संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में संलिप्तता स्वीकार की. इसके बाद उसकी निशानदेही पर अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *