एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई के तत्वावधान में सरकारी कर्मियों ने एनपीएस (नई पेंशन स्कीम) और यूपीएस के विरोध में ब्लैक वीक (काला सप्ताह) मनाने की शुरुआत की। दो सितंबर से शुरू हुआ यह सप्ताह 6 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान सचिवालय से लेकर जिला और अंचल कार्यालय के सभी कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। भोजनावकाश के दौरान कर्मियों ने बैनर- पोस्टर लेकर एनपीएस का विरोध किया। एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय ने कहा कि केंद्र एवं राज्य के सभी संघों के सरकारी सेवक इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
एकीकृत पेंशन योजना के नाम पर सरकार ने हमारी मांगों के साथ मजाक किया है और इस योजना में कर्मियों की साझेदार राशि जब्त कर ली जाएगी। साथ ही इसमें कई खामियां हैं। सरकार की कोई भी योजना पुरानी पेंशन योजना का विकल्प नहीं हो सकती है और हमें पुरानी पेंशन योजना के अलावा और कुछ भी स्वीकार्य नहीं है। प्रदेश म हासचिव शशि भूषण कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में सरकारी सेवकों की संख्या देखकर यह तय हो गया कि जल्द ही सरकार को हमारी मांग के सामने झुकना पड़ेगा।