November 22, 2024

रील बनाने के इरादे से शहर के सबसे व्यस्त इलाका गांधी चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की बिल्डिंग में शुक्रवार दोपहर बाद आठ नाबालिग नकली पिस्टल लेकर प्रवेश कर गए। किशोरों को बैंक भवन में पिस्टल के साथ देखकर डकैती की आशंका से बैंककर्मियों व – लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बैंक भवन को घेरकर सभी किशोरों को पकड़ लिया और उनके पास से नकली पिस्टल भी बरामद किया। सभी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। लोग आशंका जता रहे हैं कि रील बनाने के बहाने यह बैंक में डकैती की भी साजिश हो सकती है।

फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि नाबालिग धीरे-धीरे दौड़ पहली मंजिल स्थित पीएनबी के शाखा के सामने से ऊपर के तल्ले पर जाते दिखाई दिए। एक व्यक्ति की नजर पड़ी तो देखा एक के हाथ मे हथियार है। जिसके बाद दबे पांव वह बाहर आया और लोगों को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची। बिल्डिंग को घेर लिया। लड़कों को पुलिस की भनक लगी तो सभी डर से छिप गए। सभी की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच है। पूछताछ की गई तो बताया कि इंस्ट्राग्राम के लिए रील बना रहे थे। जिसके बाद सभी को थाने ले जाया गया।

डकैती की सूचना पर पुलिस महकमा में हड़कंप बैंक में डाका की सूचना जैसे ही पुलिस के वरीय अधिकारियों को मिली तो तत्काल आसपास के थानों व अन्य जिलों के पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। सभी को सीमा पर विशेष चौकसी बरतते हुए नाका लगाने का आदेश पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने दिया। जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी हुई तो लोगों की भीड़ बैंक के आसपास उमड़ पड़ी। एसपी ने कहा- मामले में जांच जारी एसपी सागर कुमार ने बताया अबतक की जांच में खुलासा हुआ है कि सभी लड़के डके रील बनाने के लिए बैंक के खाली हिस्से में पहुंचे थे। उनके पास से नकली पिस्टल व मोबाइल बरामद हुआ है। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *