शराब तस्करों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि चौकीदार की हत्या करने के 24 घंटे में गिरफ्तारी के बाद पुलिस पर फायरिंग कर दी। हालांकि जवाबी कार्रवाई में आरोपित के पैर में गोली लग गई, जिससे वह भाग नहीं सका। घटना मंगलवार की रात जिले के बैकुंठपुर थाना के गम्हारी दियारा की है। पुलिस ने सोमवार की रात गम्हारी से बंगरा जाने वाले बांध पर चौकीदार झमिंद्र राय की चाकू गोदकर हत्या मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त चाकू, चौकीदार का मोबाइल व बाइक भी बरामद कर ली गई है। बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि चौकीदार हत्याकांड में 24 घंटे के भीतर आरोपित गम्हारी निवासी सुरेंद्र राय व उसके पुत्र विकेश राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरेंद्र राय बीते दिनों शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जेल निकलने के बाद उसी खुन्नस में उस घात लगाकर पुत्र के साथ मिलक चौकीदार की हत्या कर दी।