मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में शनिवार देर रात निकाह के दौरान हर्ष फायरिंग में दूल्हे की मौत हो गई। मृतक गांव के ही मो. इमरान का पुत्र मो. इरशाद (22 वर्ष) था। परिजनों ने गांव के ही युवक मो. पल्लू पर इरशाद हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपी की तलाश जारी है।
पीड़ित परिवार के लोगों के अनुसार घटना तब हुई जब निकाह की रस्म पूरी होने के बाद बारातियों के बीच छुहाड़ा वितरण किया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक ने कट्टे से शादी की खुशी में एक बार हवाई फायर किया। दूसरी गोली दूल्हा मो. इरशाद की गर्दन में जा लगी। पटना ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। मो. इरशाद मुंबई में सिलाई का काम करता था। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।
सदर एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के पिता द्वारा एक युवक को आरोपित किया गया है। केस दर्ज कर आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
