पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश और दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के द्वारा जल छोड़ने के कारण पश्चिम बंगाल के कई जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई इलाके पहले से जलमग्न है। इस बीच पूर्व मेदिनीपुर जिले से होकर बहने वाले कांसाई नदी का बांध टूट गया है।
बांध टूटने से जिले के पांशकुरा नगरपालिका के वार्ड 17 जंदारा इलाका सहित कई इलाकों के जलमग्न होने की संभावना बढ़ गई है। इन इलाकों में रहने वाले ग्रामीण और स्थानीय लोग काफी आतंकी है। खबर मिलने के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं।