December 4, 2025
JAMSEDHPUR (1)

स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का यही प्रयास है कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले जिससे उन्हें निजी अस्पतालों में इलाज कराने जैसी सुविधाओं की कमी नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य होगा जहां विकलांगता सर्टिफिकेट में दिव्यांगता की प्रतिशत प्रणाली को हटा दिया जाएगा. सभी तरह के दिव्यांग दिव्यांग ही माने जाएंगे, इसमें 10 प्रतिशत ,20 प्रतिशत या 50 प्रतिशत जैसा कोई मामला अब नहीं रहेगा। सभी दिव्यांगों को समान अधिकार मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसे कैबिनेट में पास कराने के बाद अधिसूचना जारी की जाएगी।  बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर आए स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी ने सदर अस्पताल में मरीजों को देखने के पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य के सभी सदर अस्पतालों में सीटी स्कैन व एमआरआई की सुविधा मिलेगी, जल्द ही इसके लिए खरीद की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके साथ ही एमजीएम अस्पताल में भी सीटी स्कैन और एमआई की सुविधा जल्दी मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में डॉक्टर सुरक्षित हैं डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट का मामला कैबिनेट के स्तर पर लंबित है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं एक डॉक्टर हंै, इसलिए डॉक्टरों की क्या अपेक्षाएं रहती हैं वह अच्छी तरह से जानते है। ऐसे में उनके रहते किसी भी डॉक्टर को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर निर्भीक होकर काम करें, यह राज्य गुंडागर्दी या दहशत फैलाने वाले का राज्य नहीं बल्कि आदिवासियों का राज्य है. उन्होंने कहा कि राज्य में अफवाह है कि डा. ओपीडी में समय से नहीं बैठते. राज्य के गरीब मरीजों का विश्वास सदर अस्पताल व सरकारी अस्पतालों पर बढ़ा है, जिसका उदाहरण है कि  जमशेदपुर सदर अस्पताल में पिछले एक वर्ष में एक लाख से भी ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचे हैं. एमजीएम अस्पताल में पानी की समस्या पर उन्होंने कहा कि अस्पताल में फिलहाल 9 डीप बोरिंग है लेकिन फिर भी पानी की समस्या है. ऐसे में टाटा स्टील के साथ एमजीएम अस्पताल को पानी उपलब्ध कराने पर बातचीत चल रही है, इस समस्या का भी समाधान हो जाएगा. इस मौके पर सिविल सर्जन डा. साहिर पाल, डा. रंजीत पांडा, डा. राजीव लोचन, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. अशद,  समेत अन्य मौजूद थे।

भाजपा का एजेंडा है भ्रम फैलाना, हमारा गठबंधन मजबूत

स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि भाजपा का प्रोपेगेंडा है कि हेमंत सोरेन भाजपा के साथ जा सकते हैं जबकि ऐसा कोई मामला नहीं है. हमारा गठबंधन मजबूत है और 5 साल पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा का एजेंडा रहता है भ्रम फैलाना. राज्य की गठबंधन की सरकार मजबूत है. राज्य की जनता के हित में लगाकार काम कर रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने 15 मिनट में देखा सात मरीज

स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी बुधवार की दोपहर करीब 1 बज कर 20 मिनट में सदर अस्पताल पहुुंंचे, जहां सिविल सर्जन डा. साहिर पॉल ने उनका अभिनंदन किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी बिल्कुल डॉक्टर की वेशभूषा में नजर आए. उन्होंने अपने गले में आला लटका रखा था. वे सदर अस्पताल की ओपीडी के कमरा नंबर 10 में करीब 1 बज कर 25 मिनट पहुंचे जहां करीब 1.40 बजे तक बैठे व मरीजों को देखा. इस दौरान उनसे प्रिस्क्रिपशन लेकर दिखाने के लिए मखदमपुर निवासी फैयाज अहमद, कीताडीह ट्रैफिक कालोनी के सुचित मिश्रा, मंजू देवी समेत सात मरीज पहुंचे. उन्होंने मरीज फैयाज अहमद से बीमारी की जानकारी ली तो बताया कि उसके शरीर में अचानक अकडऩ होती है. मरीज सुचित मिश्रा ने कहा कि उसके पेट में जलन होती है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें इलाज के दौरान सलाह देते हुए अपने पेन से प्रिस्क्रिपशन भी लिखा. मरीज सुचित से पूछा किया कि उन्होंने किस डॉक्टर में से ओपीडी में दिखाया है तो नहीं बता पाया क्योंकि उसे यह मालूम नहीं था कि उन्होंने अपनी बीमारी को जिससे बनाया वे डॉक्टर के साथ स्वास्थ्य मंत्री भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *