पेपर मिल में सोए कर्मचारी को जेसीबी ने कुचल डाला। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। र्दुघटना के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। पूरी घटना पेपर मिल में लगे सीसीटीबी में कैद हो गयी है।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव में रक्षाबांध के पास स्थित मातेश्वरी पेपर मिल में बुधवार की सुबह कर्मी का शव मिलने से हडकंप मच गया। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के सिंधिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी 55 वर्षीय उपेंद्र राय के रुप में हुई। जो कि पेपर मिल में कर्मी था। बताया जाता है कि कर्मचारी उपेन्द्र राय मिल के भीतर सोया हुआ था। तभी पीछे करने के क्रम में वह जेसीबी से कुचल गया और मौके पर ही उपेन्द्र की मौत हो गई। मृतक का सिर पूरी तरह कुचला हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही दीदारगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की।
घटना स्थल पर एफएसएल व डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया। मौके पर पहुंचे फतुहा डीएसपी निखिल कुमार के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो घटना का खुलासा हुआ। घटना के बाद से जेसीबी चालक फरार बताया जा रहा है। जिसकी तला में पुलिस जुटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है।