इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट की ओर ऑरेंज द वल्र्ड अभियान के तहत साकची हाई स्कूल में छात्राओं के बीच नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया गया। छात्राओं ने छोटे व प्रभावशाली नाटक में बालिका शिक्षा, भाई-बहनों के साथ समानता, बाल विवाह की रोकथाम व महिला सशक्तिकरण से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश तख्तियों के माध्यम से प्रस्तुत किए।
उनकी प्रस्तुति सार्थक व दर्शकों को जागरूक करने वाली रही. नाटक के बाद छात्राओं के बीच चॉकलेट व फल वितरित किए गए. क्लब अध्यक्ष सनोबर हसन ने महिलाओं की स्थिति व उनके अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए सभी को जागरूक समाज बनाने का संदेश दिया।
इस मौके पर क्लब की अध्यक्षव सनोबर हसन, उपाध्यक्ष उर्वशी वर्मा, आई पी पी अमिता सिन्हा, ट्रेजरर रंजिता सिन्हा, संपादिका उषा महतो, जया, अमिता, नीना सहाय व डा. आशु आदि मौजूद थी।
