टाटा स्टील के स्पोट्र्स विभाग की ओर से जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के कर्मचारियों व कोच के लिए स्पोट्र्स कोड ऑफ के वर्कशॉप का आयोजन किया गया. मंगलवार को हुए इस सेशन में एडमिनिस्ट्रेटर स्टाफ व सीनियर टीम के कोच ने भाग लिया।
वर्कशॉप में नैतिक व्यवहार के महत्व, टाटा मूल्यों का पालन करने व युवा प्रतिभाओं को निखारते समय प्रोफेशनल कोड ऑफ कंडक्ट बनाए रखने पर ध्यान केन्द्रित किया गया. कोच को यह गाइड किया गया कि वे पॉजिटिव और सम्मानजनक माहौल कैसे बनाएं जो एथलीटों को मैदान के अंदर व बाहर दोनों जगह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद करे. वर्कशॉप में जेएफसी सीनियर टीम के हेड कोच स्टीवन डायस गोलकीपर कोच हर्षद मेहर, जनरल मैनेजर प्रशांत गोडबोले व अन्य कर्मचारियों व कोच ने भाग लिया।
टाटा स्टील की ओर से आयोजित वर्कशॉप में जेएफसी व टाटा स्टील के साथ मिलकर वैल्यू-ड्रिवन स्पोट्र्स इकोसिस्टम विकसित करने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया, जो जमीनी स्तर से ही स्किल व कैरेक्टर का भी निर्माण किया जाता।
