November 11, 2024

आयकर भवन में मंगलवार की दोपहर एक बजे उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक युवक कपड़े उतार कर तलवार भांजने लगा। उसे रोकने आए टैक्स असिस्टेंट प्रमोद कुमार जख्मी हो गए। हालांकि, उन्होंने तलवार खींच कर फेंक दी। इसके बाद लोगों ने आरोपित सुमन ठाकुर को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थानेदार राजन कुमार मौके पर पहुंचे और आरोपित को हिरासत में ले लिया। गार्डिनर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। थानेदार ने बताया कि सुमन मूलरूप से समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के राघोपुर नरहन का रहने वाला है।

वह आयकर विभाग के कार्यालय अधीक्षक चंदन कुमार का निजी चालक था। पूछताछ में मालूम हुआ कि सुमन को पागलपन के दौरे पड़ते हैं। वहीं, घायल कर सहायक का उपचार पाटलिपुत्र कालोनी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। ज्ञान कक्ष के उद्घाटन पर जुटी थी भीड़ : आयकर कार्यालय में ज्ञान कक्ष का उद्घाटन समारोह था। इस कारण विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों की भीड़ लगी थी। अचानक सुमन ने कपड़े उतार दिए और महाकाल लिखे काले रंग का गमछा लपेट लिया। उसने तलवार निकाली और भांजने लगा। प्रमोद कुमार ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह उग्र हो गया। उसने पहला वार प्रमोद के सिर पर किया, जिसे रोकने में अंगुली कट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *