July 1, 2025
BABY

लहसुना थाने के घोरहुंआ गांव में 25 वर्षीय एक नशेड़ी पिता विकास कुमार ने पत्नी से झगड़ा बाद तीन माह के मासूम पुत्र को उठाकर जमीन पर पटक दिया। मौके पर मासूम की मौत हो गई। पुत्र की हत्या कर भाग रहे हत्यारा पिता को लोगों ने पकड़कर पीटा। फिर पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करवाया।

हत्यारा पिता विकास कुमार घोरहुआ गांव निवासी देवेन्द्र सिंह उर्फ छोटन सिंह का पुत्र है, जो ब्राउन शुगर समेत अन्य तरह के नशे का आदी था। बताया जाता है कि नशे में धुत्त होकर विकास कुमार घर पहुंचा। उसवक्त मच्छर से बचाव के लिए पत्नी ने घर में धुआं कर रखा था। धुआं के सवाल पर पति पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा।

इसबीच गुस्सा में पिता ने सो रहे मासूम पुत्र को उठाकर पत्नी के आंखों के सामने जमीन पर पटक दिया, जिससे मासूम की मौत हो गई। पत्नी गुड्डी देवी ने पति के विरुद्ध लहसुना थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। मसौढ़ी के एसडीपीओ नभ वैभवने बताया कि हत्यारे पिता को जेल भेजा गया है। पडतासे आयाएफएल टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर घटनास्थल से साक्ष्य संग्रह किया है। अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *