November 26, 2025
PATNA 3

बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा चेतन टोला में मंगलवार की देर शाम आईटीबीपी जवान विकास कुमार सिंह ने पारिवारिक विवाद में अपने वृद्ध पिता रामउदित सिंह को तीन गोली मारी और उसके बाद खुद को गोली मार की। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।सनकी आईटीबीपी जवान ने पिता को गोली मारने के बाद अपने बड़े भाई को भी गोली मारने की कोशिश की लेकिन वे घर की छत से कूदकर अंधेरे का लाभ लेकर अपनी जान बचाई।
घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। आईटीबीपी जवान विकास कुमार सिंह सनकी मिजाज का था और छुट्टी में घर आने पर बराबर किसी न किसी से झगड़ा झंझट करते रहता था।
घटना की सूचना पर बड़हिया थाने की पुलिस गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले आई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। ग्रामीणों के अनुसार आइटीबीपी जवान विकास कुमार सिंह के व्यवहार से पूरा परिवार और ग्रामीण परेशान रहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *