
जिले के वजीरगंज में गत शनिवार को जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या के मुख्य आरोपित उनके भतीजे को गिरफ्तार करने रविवार की देर रात फतेहपुर थाने के तेल बिगहा गांव पहुंची पुलिस टीम पर उसने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपित के पैर में गोली लग गई।
उसका पुलिस अभिरक्षा में गयाजी के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज व अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। इससे पहले हत्या के दूसरे आरोपित मृतक के भाई को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में आरोपित एक महिला व अन्य को पुलिस तलाश रही है।
पुलिस से मुठभेड़ में घायल दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपित नीतीश कुमार है। इससे पहले दूसरे आरोपित उसके पिता अखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को पुलिस रविवार के दिन में ही गिरफ्तार कर चुकी है। एएसपी ग्रामीण जावेद अख्तर अंसारी ने बताया कि हत्यारोपित अपराधी की ओर से पांच राउंड गोली चलाई गई है, जवाब में पुलिस ने चार राउंड फायरिंग की है। घटनास्थल से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और दो खोखे बरामद किए हैं।