December 5, 2025
bihar

पूर्वी सिंहभूम में स्वास्थ्य संबंधी अलग-अलग गतिविधियों के अनुश्रवण व सहयोग के लिए गुरुवार को स्टेट रिव्यू मिशन टीम ने जिले का दौरा किया। इस दौरान टीम ने सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इसके बाद निदेशक योजना व प्रशासन स्वास्थ्य निदेशालय डा. दिनेश कुमार के नेतृत्व में सिविल सर्जन कार्यालय बैठक हुई जिसमें उन्होंने अलग-अलग विभागों की गतिविधियों की जानकारी लीउन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जो भी कमियां हैं उसे दूर करें।

सिविल सर्जन ने कहा कि एस0आर0एम0 टीम को बताया की हमारे स्वास्थ्य विभाग की  टीम 24 घंटे 7 दिनों मरीजों की बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए तत्पर  है. इस मौके पर अकाय मिंज, अजय कुमार शर्मा, देवाशीष जेना, महर्षि रमन, डा. मनीर अहमद, शांताना कुमारी, मनोरमा टुडू, डा रंजीत कुमार पांडा, जिला कुष्ठ परामर्शी डा. राजीव लोचन महतो ,डी पी सी हकीम प्रधान, डी पी एम विजय कुमार, डी डी एम दिलीप कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *