October 16, 2025
mot 3

धनरूआ के बहरामपुर ओपी स्थित किशुनगंज गांव में बुधवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, खेत में लगी फसल का पटकन कर रहे एक दंपती की करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. मृतक की पहचान 46 वर्षीय सुरेंद्र बिंद और उसकी पानी 44 वर्षीय अंजू देवी के रूप में की गयी है.

जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र बिंद अपने खेत में पटक्न कर रहे थे. उनकी पत्नी अंजू देवी दोपहर के समय खाना लेकर खेत पर पहुंची थी. बताया जाता है कि साना खाने के बाद सुरेंद्र बिंद खेत देखने गये तो की चपेट में आ गये और वहीं पर पड़े इधर कुछ देर तक जब वह वापस नहीं लौटे तो पत्नी अंजू देवी उसे खोजने खेत की और गयी. उसने देखा कि उनका पति जमीन पर पुझा है और फस में बिजली का तार टूटाहुआ है.

वह बिना कुछ सोचे-समझे उसे बचाने दौड़ी और खुद भी करेंट की चपेट में आ गयी. देखते ही देखते दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी इधर घटना की खबर मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी, लेकिन जब तक टीम पहुंचती, दोनों की जान जा चुकी थी. हादसे की जानकारी मिलते ही बहरामपुर ओपी प्रभारी राहुल साव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर पंचायत के मुखिया गुरु कुमार के प्रयास से घटना के बाद आक्रोशित पामीण शांत हुए इस घटना से पूरे में मातम छा गया परिजनों का से से कर बुरा हाल हो या.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *