थाना क्षेत्र के मखमिलपुर गांव के पास पेट्रोल पंप पर खड़ी सड़क निर्माण कंपनी की गाड़ियों में गुरुवार की देर रात अज्ञात बंदूकधारियों ने आग लगा दी। आधा दर्जन बंदूकधारी पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां खड़े रोड रोलर, दो जेसीबी, दो हाईवा, दो ट्रैक्टर पर लगे टैंकर में आग लगा दी। रोड रोलर पूरी तरह जल गए। जेसीबी को भी काफी क्षति पहुंची है। हाईवा और ट्रैक्टर के टायर जले हैं।
घटना की सूचना मिलते ही करपी थानाध्यक्ष उमेश राम मध्य रात्रि में पेट्रोल पंप पर पहुंचे। अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृतिकमल भी रात में घटनास्थल पर पहुंचे। कर्मियों ने बताया कि रात में नकाबपोश बंदूकधारी पहुंचे और गाड़ियों में आग लगा कर चले गए। कुछ दिनों पूर्व लाल कलम से पर्चा लिखकर लेवी की मांग की गई थी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि नक्सलियों ने आगजनी की है।