February 5, 2025
cyber

साइबर पुलिस ने लोन देने का झांसा देकर ठगी करने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। फुलवारीशरीफ इलाके से आरोपितों को दबोचा गया। ठग दिल्ली, बंगाल व एमपी सहित सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुके हैं।

गिरोह सरगना संदीपन कुमार नवादा जबकि तीन बदमाश गया और एक शेखपुरा का रहने वाला है। सरगना ठगों को ठगी की राशि का 30 प्रतिशत कमीशन देता था। सभी 10 और 12वीं पास हैं। पुलिस ने उनके पास से ठगी में प्रयुक्त दो लैपटाप, 17 मोबाइल फोन और छह एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। साइबर थाना प्रभारी व डीएसपी राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश गिरफ्तार आरोपितों में तीन बदमाश गया और एक शेखपुरा का आरोपितों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड मिले

(एमपी) पुलिस द्वारा पटना के साइबर ठगों द्वारा वहां के निवासियों से लाखों की ठगी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद इंस्पेक्टर प्रदीप किशोर सिन्हा व अनिल कुमार की टीम ने तकनीकी सर्विलांस से ठगों के नंबर पर नजर रखना शुरू किया। उनकी लोकेशन फुलवारी शरीफ इलाके में आ रही थी। पुलिस ने गुरुवार को राम नगर बाल्मी स्थित सहाय मेंसन के फ्लैट संख्या 402 में छापा मारकर वाहं से पांच साइबर ठगों को दबोच लिया। डीएसपी ने बताया कि मूल रूप से नवादा कांशीचक थाना के मधेपुर गांव निवासी संदीपन कुमार गिरोह का मुखिया है। अन्य आरोपितों की पहचान गया के सन्नी कुमार, शिशुपाल कुमार, सुधांशु कुमार और शेखपुरा के मंटू कुमार के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *