
गया, नवादा व जहानाबाद जिले सहित झारखंड के चतरा जिले में स्थित 14 – जेवर दुकानों में चोरी करनेवाले गिरोह – का खुलासा पुलिस ने किया है. इस दौरान – नवादा जिले के हिसुआ थाने की पुलिस के सहयोग से गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सरर्राफा बाजार में स्थित एक जेवर दुकान में छापेमारी कर 45 लाख 10 हजार 100 रुपये नकद, 473.35 किलो चांदी को सिल्ली व आभूषण को बरामद किया है।
साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस की पकड़ में आनेवालों में गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के टावर चौक मुहल्ले से संतोष कुमार, शहीद रोड-टावर चौक मुहल्ले के रहनेवाले राजेश कुमार गुप्ता व आंध्र प्रदेश के सांगली जिले के भवानीनगर थाने के किले मचेंद्रगढ़ इलाके के रहनेवाले शिवाजी करंडे शामिल है. उक्त जानकारी बुधवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल व सिटी एएसपी पारसनाथ साहू ने दी।
इस गिरोह ने गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र में एक, वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक, विष्णुपद थाना क्षेत्र में एक, गुरुआ थाना में एक, क्षेत्र में एक, वकिबाजार थाना क्षेत्र में। नवादा जिले के हिसुआ व एकरीबरावां थाना क्षेत्र में एक-एक, जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र में दो और झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में एक जेवर दुकान में चोरी की है। सिटी एसपी ने बताया कि 31 जनवरी की देर रात विष्णुपद थाना इलाके के खटकाचक 20 लाख मुहल्ले में स्थित जेवर दुकान से 20 रुपये के जेवरात की चौरी में शामिल होने की बात अपराधियों ने स्वीकार की है। इसके अलावा गिरोह से जुड़े अपराधियों ने फरवरी, 2023 से लेकर 28 फरवरी तक गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में चार स्थानों पर चोरी की थी।