औरंगाबाद और रोहतास के डेहरी एवं चेचारी इलाके में बड़े स्तर पर अवैध लॉटरी के कारोबारियों के तिकानों पर छापेमारी की गई। एसटीएफ की टीम के अलावा संबंधित जिलों की पुलिस ने संयुक्त रूप से मंगलवार को इस कारवाई को अंजाम दिया। इस दौरान रोहतास के चेनारी थाना क्षेत्र के खुभांबाद स्थित गजानन सिद्धि विनायक राइस मिल में करीब 4 ट्रक लॉटरी के टिकट बरामद हुए हैं। वे सभी टिकट मिल के गोदाम में छिपाकर रखे गए थे।
यहां से इनका वितरण आसपास के कई जिलों में किया जाता था। यह मिल पवन झुनझुनवाला का बताया जा रहा है। वह इस लॉटरी रैकेट के प्रमुख संचालकों में एक हैं। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। हालांकि इस दौरान पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूरे अवैध नेटवर्क लेकर सघन पूछताछ चल रही है। सासाराम एसपी रौशन कुमार का कहना है कि बड़े पैमाने पर अवैध लॉटरी टिकट बरामद किए गए हैं। मामले की अमी-साधन जांच चल रही है।
देहरी के पूजा मिक्सिके संचालक राजेश गुप्ता उर्फ राज अग्रवाल के मकान में छापेमारी के दौरान भारी पैमाने पर लॉटरी टिकट एक बंद आलमीरा और बर्ड इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बरामद किए गए हैं। राजेश भी इस रेट के मुख् संचालकों में एक है। यह भी पार है। इस थाना क्षेत्र में 4 घंटे से अधिक सम तक अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी में चली। इन स्थानों से लॉटरी टिकट लैपटॉप, मोबाइल समेत कई अन् उपकरण बरामद किए गए हैं। इनकी शुरुआती जांच में लॉटरी की सेटिंग य परिणाम निकालने को लेकर बाई सबूत हाथ लगे हैं।