
जेडीयू के प्रदेश महासचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी को जक्कनपुर थाने की, पुलिस ने फ्रॉड के मामले में बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि दरभंगा के सकतपुर निवासी नितेश कुमार से नौकरी के नाम पर रुपये ठगे हैं. पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया था.
इसी को लेकर कार्रवाई की गयी है. पीड़ित नितेश कुमार ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर धर्मेंद्र चंद्रवंशी के यहां मेरे बहनोई श्रवण कुमार टेक्नीशियन हैं. मैं डॉक्टर धर्मेंद्र की डेंटल क्लिनिक पर आता-जाता था. इसी बीच एक दिन धर्मेंद्र से बहनोई ने मुलाकात करायी.
धर्मेंद्र पर आरोप है कि नौकरी दिलाने का झांसा दिया. इसके लिए पैसे मांगे. 2019 से 2020 तक कई किश्तों में लगभग 10 लाख रुपये दे दिए. हर बार पूछने पर टालते रहे. अब रुपये मांगने पर इन्कार कर रहे हैं. धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी का नाम 2023 में जमीन से संबंधित फर्जी डॉक्यूमेंट में सामने आया था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से पहले जमानत मिल गयी थी.