February 10, 2025
BIHAR

पूर्णिया और आसपास के इलाके का कुख्यात इनामी डकैत मो. आदील उर्फ बाबर एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया। वहीं उसके छह साथी भी पकड़े गए। दरअसल, एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम घेराबंदी कर बाबर को गिरफ्तार करने में लगी थी। तभी वह अपने साथियों के साथ पश्चिम बंगाल नंबर की गाड़ी से भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो पूर्णिया के अमौर थाने के गरहरा गांव स्थित हलालपुर चौक के पास अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में 50 हजार रुपये का इनामी बाबर मारा गया, जबकि उसके छह साथी गिरफ्तार कर लिए गए। इनके पास से एक देसी कारबाइन, छह देसी पिस्टल, 37 कारतूस और कई राउंड खोखे मिले हैं। इसका पूरा गैंग पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार समेत आसपास के अन्य इलाकों में 2016 से डकैती की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *