January 25, 2025
accident

कोहरे के बीच रविवार की देर रात पटना से नवादा जा रही एक मारुति अर्टिगा कर चंपापुर रुचि होटल के समीप सड़क किनारे खड़ी हाइवा से टकरा गई। इसमें कार का अगला हिस्सा हढ़ावा के अंदर जा घुसा। इस दुर्घटना में कार सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक मेडिकल लाइन से जुड़े थे।

मरने वालों में सारण के दिघवारा निवासी अभिषेक कुमार (25 वर्ष) और मंतिहारी के कारसहिया निवासी नियाज (20 वर्ष) के रूप में हुई। घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को निकालने के प्रयास में जुटे। सूचना मिलने पर पहुंचे थानेदार ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों युवकों का शव कार और हाइवा के बीच में फंस गया था। जेसीबी से करीब तीन घंटे के मशक्कत के बाद दोनों शव बाहर निकाले गए।

छानबीन में पता चला कि देनी युवक मेडिकल लाइन के जुहे और जो डीम्स अस्पताल न्यादा वा रहे थे। स्वजनों ने बताया के दोनों जगहों पर निर्जी क्लीनिक के प्रबंधन में भूस्त्यिा निमातें थे। पुलिस ने इनकी पहचान गाड़ी नंबर से की। मृतक अनिषेक जक्कना थाना क्षेत्र के मानी सासी टोला में रहाते थे। इसी के आधार पुलिस ने अलग आत्म जगहों प फोन कर इनके स्वजनों को घटना की सूचना दी। पेस्टमार्टम के बाद साजन गुज को लेकर चले गएए जन्मी, बाढ़ बन्न क्षेत्र के दहौर युवकों को पैछे से एक अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दिया। हादसे में दोनों युवक जखमी हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *