October 21, 2025
BUS

पटना सिटी महाकुंभ प्रयागराज से लौट रही बस मंगलवार की शाम जीरोमाइल के पास पलट गई। इससे आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। सभी खतरे से बाहर हैं। सड़क पर करीब एक घंटा तक अफरातफरी मची रही। वाहनों का परिचालन बाधित हो गया। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

घायलों में मुजफ्फरपुर के तुर्की निवासी 60 वर्षीय राजू कुमार श्रीवास्तव, 54 वर्षीय संध्या श्रीवास्तव और 70 वर्षीय सावित्री देवी एक ही परिवार के हैं। इसके अलावा बिहारशरीफ के अश्विनी गुप्ता की पत्नी नेहा कुमारी और एक वर्ष की पुत्री राधिका भी जख्मी है। यात्रियों ने बताया कि कृष्णा स्थ की बस प्रयागराज से सिलीगुड़ी जा रही थी।

बस को बैरिया बस पड़ाव के पास रुकना था। बस में सवार एक युवक का चालक जगदीश से झगड़ा हो गया। इसी दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया। बस डिवाइडर से टकरा कर बिजली के पोल में धक्का मारते हुए पलट गई। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि क्रेन की मदद से बस को हटाया गया। इसके बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *