
बिदुपुर थाना – क्षेत्र के भैरोपुर चौक से पकौली जा रहे राजद प्रखंड महासचिव व रिटायर्ड विद्युत कर्मी 62 वर्षीय शिवशंकर सिंह – की सोमवार देर रात अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने पहले पीठ में गोली मारी, फिर पीछा कर पकौली बैंक के पास गिरने पर नजदीक से तीन और गोलियां दाग दीं, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल से चार खोखा बरामद किए गए। पुलिस ने छापेमारी. कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हत्या की खबर फैलते ही मंगलवार सुबह राजद कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर सड़क जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी और परिजनों की सुरक्षा की मांग की। करीब तीन घंटे बादशव पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जाम स्थल पर शव रखकर विरोध किया।